धर्मपाल सीनियर एवं जूनियर फैलोशिप वर्ष 2024-25
आवेदन पत्र का प्रारूपः-
1. नाम
2. स्थायी पता
3. जन्मतिथि
4. जन्म स्थान
5. पासपोर्ट आकार के दो छायाचित्र
6. भारत में निवास की अवधि
7. रोजगार की स्थिति
8. शोध के लिए प्रस्तावित प्रोजेक्ट
9. फेलोशिप की अवधि में किये जाने वाले कार्य का विवरण
10. सम्बन्धित क्षेत्र में योगदान और अनुभव
11. ऐसे दो सम्मानित विद्वानों के संदर्भ (नाम तथा पता) जिन्हें नामांकित व्यक्ति की योग्यता/कार्य की जानकारी हो।
निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदन एक उच्च स्तरीय निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किये जाते हैं। निर्णायक मंडल की अनुशंसा के पश्चात एक वर्ष के लिए सीनियर एवं जूनियर फेलोशिप प्रदान की जाती है।